उत्तराखंड । कोरोना संक्रमण को लेकर राहत देने वाली खबर है। बीते दिनों की तुलना में उत्तराखंड में अब सामने आ रहे आकड़ों के मुताबिक यह कहा जा सकता है कि संक्रमण घट रहा है। मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है। जिले में 24 घंटे में सात की मौत और 204 संक्रमित मिले हैं।
शुक्रवार को आई रिर्पोट के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित मामलों में कमी आई है, लेकिन मरीजों की मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 1183 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 15 मरीजों ने दम तोड़ा है। संक्रमितों की तुलना में चार गुणा अधिक ठीक हुए हैं। अब शनिवार को आई जानकारी के मुताबिक मौत का आंकड़ा भी पहले से कम हुआ है। जिले में 24 घंटे में सात की मौत और 204 संक्रमित मिले हैं।