कर्णप्रयाग। चमोली की एक प्रमुख सीट कर्णप्रयाग में अब मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। इस सीट पर मुख्य दावेदारों में भाजपा से अनिल नौटियाल तथा कांग्रेस से मुकेश नेगी हैं। लेकिन भाजपा के वरिष्ट नेता टीका प्रसाद मैखुरी की निर्दलीय दावेदारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। कर्णप्रयाग विधानसभा के आंकड़े राज्य की अन्य सीटों के मुकाबले कुछ अलग है। अनिल नोटियाल का मजबूत पक्ष यह है कि पार्टी में एकजुटता और उनकी कार्यकर्ताओ के बीच अच्छी पेठ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश नेगी के सामने भितरघात से पार पाने की चुनोती अभी तक बनी हुई है। वही निर्दलीय प्रत्याशी टीका प्रसाद मैखुरी के साथ जन प्रतिनिधि और आम कार्यकर्त्ता उनके साथ हैं। कई गांवों के ग्राम प्रधान उनके समर्थन में खुल कर आ गए हैं। मैखुरी का लम्बे समय से क्षेत्र में लगातार सक्रिय होना और आम लोगों के बीच रहना विरोधियों को भारी पड़ रहा है। मैखुरी के कार्यो को लोगो ने हमेशा सराहा है। वे जनता के बीच सामाजिक और रचनात्मक कार्यों के बदौलत सुर्ख़ियों में रहे हैं ।