उत्तराखंड । आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए बसंत पंचमी पर नया थीम गीत एक मौका केजरीवाल एक मौका कोठियाल जारी किया है। इस गीत के माध्यम से आप ने शहीदों के सपनों का उत्तराखंड और नव परिवर्तन के संकल्प के वादे को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। थीम गीत को गायिका प्रियंका महर ने गाया है।
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि थीम गीत के माध्यम से 21 सालों से उत्तराखंड में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क की बदहाली दून करने के लिए प्रदेश की जनता से एक मौका केजरीवाल और एक मौका कोठियाल को देने की अपील की गई है। गीत से पार्टी ने उत्तराखंड के मुद्दों को उठाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प लिया है। आप ही प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी की सुविधा दे सकती है।